Halloween party ideas 2015


In first round CM Dhaani lead


चंपावत विधानसभा में मतगणना का काम शुरू हो चुका है। भाजपा से सीएम धामी और कांग्रेस से निर्मला यह तोड़ी के मध्य विधानसभा के लिए उपचुनाव में मतगणना का कार्यक्रम आज प्रारंभ हो गया है सूत्रों के अनुसार


54121 वोटो से  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जीत गए है।मुख्यमंत्री  को  कुल 57268 वोट मिले जबकि

कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को मिले 3147 वोट।

पहले ही राउंड से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  पहले राउंड में 38 42 वोटों से आगे चल रहे हथे।

उसमे प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को को सिर्फ 162 वोट मिले ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.