देहरादून :
जनपद के मौजा में मेहुवाला रूद्र विहार कॉलोनी में जबरदस्ती कब्जा कर अवैध खनन किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में जिला खान अधिकारी एवं तहसीलदार सदर को सदस्य नामित करते हुए समिति का गठन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
समिति द्वारा उक्त रूद्र विहार कॉलोनी खसरा संख्या 1297,रकबा 0.800 है0, व खसरा संख्या 1298,रकबा 0.2500 है, का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान समिति ने पाया कि उक्त भूमि पर बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के भूमि समतलीकरण/ खुदाई का कार्य करते हुए खुदाई में उत्खलित 2645.88 घन मीटर अथार्थ 5820.93 टन उप खनिज/ मिट्टी का विक्रय कर अन्य स्थान पर परिवहन करना पाया गया।
समिति द्वारा संबंधित पर रुपए 802181 रॉयल्टी/ अर्थदंड की कार्रवाई की संस्तुति गई की गई। समिति की संस्तुति के आधार पर संबंधित पर रुपए 802181 रॉयल्टी/ अर्थदंड की कार्रवाई की गई।
-
.png)

एक टिप्पणी भेजें