Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:



निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी की आरूषि रावत ने ऑल इंडिया योगा प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान, निर्मल आश्रम सन्त जोध‌ सिंह महाराज जी ने‌ जताया हर्ष और किया सम्मानित।

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ उत्तराखंड के सौजन्य से दिव्य योग केंद्र हरिद्वार में तीसरा ऑल इंडिया योगा चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया था।


प्रतियोगिता में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें कि उत्तराखंड से हल्द्वानी, नैनीताल, रूद्रपुर, देहरादून और ऋषिकेश से प्रतिभागी प्रतिभाग करने आए। प्रतियोगिता अलग-अलग आयु वर्ग के लिए रखी गई थी ।

एन.जी.ए. की आरुषि रावत ने कई योग आसनों के साथ अपनी योग कला को प्रदर्शित किया जिसमें की पश्चिमोत्तानासन, चक्रासन, गरुड़ासन, हलासन, गोमुखासन, भुजंगासन, भू नमन आसन, पादहस्तासन आदि के साथ दर्शकों के बीच अपनी मनमोहक छवि प्रस्तुत करके बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया । निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी ऋषिकेश ने 09 से 17 आयु वर्ग में 8 प्रतिभागियों के साथ प्रतिभाग किया जिसमें की आरुषि रावत कक्षा 7 ने अपनी आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करके नगद धनराशि 1100 रूपए एवं  प्रमाण पत्र व स्वर्ण पदक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 


आरूषि रावत को निर्मल आश्रम  संत जोध सिंह महाराज जी ने पुरस्कार एवं आशीर्वाद देकर सम्मानित किया साथ ही एनजीए खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली एवं पूनम चौहान को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी । 


इस उपलब्धि पर स्कूल प्रधानाचार्या ‌‌डॉ सुनीता शर्मा जी एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग जी ने‌ हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों एवं खेल प्रशिक्षकों शुभकामनाएंदी।


इस अवसर पर स्कूल प्रशासनिक अधिकारी श्री विनोद विज्लवाण, सरदार हरमनप्रीत सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, एनईआई लाइजनिंग ऑफिसर श्री प्रतीश श्रीवास्तव, ऋषि कांत, श्री खेम सिंह, सरदार मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे। 



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.