उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 3 अप्रैल को संपन्न उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा -2021 के प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु आयोग द्वारा वह बंधक रूप से सफल घोषित किया गया है समेकित पद डिप्टी कलेक्टर पुलिस उपाधीक्षक वित्त अधिकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहायक निदेशक उद्योग प्रबंधक खंड विकास अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी उप संभागीय विपणन अधिकारी सहायक निबंधक कारागार अधीक्षक सहायक आयुक्त जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्य अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राज्य कर अधिकारी के परीक्षा परिणाम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं ।
उक्त परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन से किए गए अभिलेखों द्वारा घोषित किया जा रहा है ।
मुख्य लिखित परीक्षा दिनांक 20 अगस्त 2022 से 24 अगस्त 2022 तक प्रस्तावित है।
अभ्यर्थियों के प्राप्तांक कट ऑफ मार्क्स एवं संशोधित उत्तर कुंजी के संबंध में सूचना आयोग की वेबसाइट ukpsc.gov.in उपलब्ध है
Post a Comment