देहरादून:
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक व्यापारी के पुत्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व 20 वर्षीय युवक ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपने ही पड़ोस की दुकान के तीन भाइयों पर उनकी दुकान हड़पने और उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने की भी बात कही है।
उधर इस मामले के बाद व्यापार संघ ने पूरी घटना की जांच को लेकर कोतवाली में प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ-साथ उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की।
आत्महत्या करने वाले युवक ने वीडियो में जो नाम बताए हैं उनमें अजय बंसल, ललित बंसल एवं अतुल बंसल (मणि) शामिल है।मृतक ने अपने विडियो में बताया कि “मेरे पिताजी को अपनी बातों में फसाकर दुकान का निर्माण एक साथ करने के लिए बहलाया फुसलाया और कहा कि एक सांझी दीवार खड़ी कर लेते हैं। मेरे पिताजी उसकी बातों में आए और पुरी दूकान तुड़वा दी पर पूरी दुकान ध्वस्त होने के बाद उन तीनों भाईयों ने दुकान में कब्जा करने की कोशिश करी और हमें बहुत टॉर्चर भी किया।
इस घटना के बाद सभी स्तब्ध है और पुलिस ने व्यापारियों को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है
Post a Comment