ऋषिकेश:
श्यामुपर का जाम ने ऋषिकेश -हरिद्वार की दूरी बढा दी है । जहां मिनटों का सफर घण्टो मे तय करना पड रहा है । ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर बढते वाहनों के दवाब के बीच श्यामुपर मे बना रेलवे फाटक बन्द होते ही वाहन की लम्बी लम्बी लाईन लग जाती है । जहां स्थानीय लोग श्यामुपर रेलवे फाटक मे प्लाई ओवर को जल्द बनाने की माँग कर रहे ।वहीं ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों को मिनटों का सफर घण्टो मे तय करना पड रहा है । वहीं स्थानीय लोगों के लिये भी जाम मुसीबत का सबब बन गया है । जहां श्यामुपर फाटक बन्द होते ही वाहन की लम्बी कतारे लगनी शुरू हो जाती है । जिसमें ऋषिकेश से हरिद्वार की दूरी अब चार घण्टे मे तय करनी पड रही है । जहां लोगों को दिल्ली पहुंचाना आसान है । वहीं हरिद्वार -ऋषिकेश पहुंचाना अब मुसाफिर के लिये चुनौती बन गया है । जहां यात्रा सीजन मे वाहन का दवाब बढने ऋषिकेश -हरिद्वार हाईवे मे आये दिन जाम की स्थिति बन रही है ।
Post a Comment