Halloween party ideas 2015

 सुगम एवमं सुरक्षित  यातायात संचालन हेतु , चमोली में किया गया टेक्सी स्टॉप स्टैंड चिन्हीकरण, सर्किल बनाकर स्थान निर्धारित किये गए

Taxi stop stand identified at chamoli



     हिमवंत प्रदेश उत्तराखंड में चारधाम यात्रा  का आरम्भ  निकटम है। जहां इस वर्ष चारधाम यात्रा के चरम में रहने की संभावना है वही निर्वाध एवम सुरक्षित यातायात के लिए उत्तराखंड पुलिस  अपनी तैयारियां में जुटी है .


जिस क्रम में  आज पुलिस अधीक्षक  चमोली श्रीमती श्वेता चौबे  के निर्देशन में सीमांत जनपद चमोली में यातायात पुलिस एवमं  कोतवाली चमोली ने  टेक्सी यूनियन चमोली से गोष्टी की एवमं  सफल एवमं सुगम यातायात के लिए टेक्सी स्टैंड में वाहनों के लिए अलग अलग मार्गों हेतु स्टॉप स्टैंड चिन्हित किया।  जिस प्रक्रिया में प्रत्येक मार्ग हेतु  पेंट के माध्यम से सर्किल बना  कर  टैक्सियों हेतु स्थान निर्धारित किया गया। 

 ज्ञातव्य हो कि जनपद चमोली का कस्बा चमोली यातायात की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील  माना जाता है जहां  से श्री बद्रीनाथ की दूरी लगभग 95 एवमं  श्री केदार की दूरी  लगभग 115 किमी है साथ ही चोपता होते हुए श्री केदारनाथ का भी ये मुख्य जंगसन  भी है।इस कस्बे से अनेक लिंक मार्गो के वाहन भी संचालित होते है।

     यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक एवमं कोतवाल कुलदीप रावत ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमो के  साथ ही सुगम संचालन हेतु बनाये गए  स्थानीय यातायात नियमों के सख्ती से पालन करने हेतु  निर्देशित किया गया, साथ ही नेशनल हाइवे में निर्माणाधीन कार्यदायी संस्था को भी कार्य समय से करने हेतु एवमं कस्बा क्षेत्रों में सड़क समतलीकरण हेतु भी निर्देशित किया गया।

  यातायात हेतु स्टॉप चिह्नीकरण  एवमं गोष्ठी के दौरान  निरीक्षक कुलदीप रावत, यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक, सब इंस्पेक्टर राजेश, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल, एवमं टेक्सी यूनियन सदस्य  बिरेन्द्र प्रसाद सती, गजेन्द्र सिंह,दलीप सिंह,,सतेन्द्र सिंह एवमं  सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.