Halloween party ideas 2015

 रुद्रप्रयाग-केदारनाथ, भैरो गधेरे के पास 50 मीटर गहरी खाई से एसडीआरएफ टीम ने एक महिला का किया सकुशल रेस्क्यू






Sirf police uttarakhand save life of Maharastra pilgrim in chardham yatra



चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के आगमन से देवभूमि धन्य हो रही है। यात्रियों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा की बेहद अहम चुनौती पर खरे उतरने के लिये SDRF भी निरन्तर प्रयन्तशील है। जहाँ एक ओर यात्रा के दौरान टीम श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा हेतु प्रयासरत है वही उनकी सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है। 


आज दिनाँक 14-05-2022 को प्रातः ,एसडीआरएफ टीम को भैरो गधेरे के पास एक महिला के खाई में गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई।उक्त सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट श्री केदारनाथ से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल  घटनास्थल पर पहुंची।



महिला सीधुबाई महादेव निवासी-महाराष्ट्र,उम्र-71 वर्ष, भैरो गधेरे के पास घोड़े से धक्का लगने के कारण 50 मीटर नीचे खाई में गिर गयी थी। एस.डी.आर.एफ  रेस्क्यू टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तुरन्त खाई में उतरकर बुज़ुर्ग महिला को रेस्क्यू कर पिग्गी बैक के माध्यम से 50 मीटर मुख्य मार्ग पर लाया गया। सर्वप्रथम टीम के पैरामेडिक द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। तदुपरान्त घायल बुज़ुर्ग को 02 किलोमीटर स्ट्रेचर के माध्यम से बेसकेम्प हॉस्पिटल पहुँचाकर उचित उपचार दिलाया गया।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.