निरोगी भारत सेवा ट्रस्ट द्वारा ,श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 रक्तवीरों ने अपना रक्त दान किया।43 यूनिट रक्त को जरूरतमंद व्यक्तियों को विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से दिया जाएगा।
13 मई 2022 को सुबह 8 बजे से रक्तदान शिविर प्रारम्भ हो गया था।
यह रक्तदान शिविर निरोगी फाउंडेशन और आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक आईएमए ब्लड बैंक देहरादून में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक रोहित ममगाईं ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान करने वाले मित्रों को मेरा कोटि कोटि नमन, ऐसे पुण्य कार्य करने वाले सभी आयोजकों को वंदन, मेरा निवेदन है कि हॉस्पिटल से या ब्लड बैंक से यह जरूर लिखवा लें कि जब हमको जरूरत होगी तो आपातकाल मे हमको उपलब्ध हो सके।
इसके अतिरिक्त आपातस्थिति के लिए भी रक्तवीरों को तैयार रहना चाहिए।.
अगर एक साल तक डोनर के घर वालों में किसी को भी जरूरत पड़ती है तो कभी भी ले सकते हैं।निरुपम ने संस्था और वोलेंटियर को बधाई दी,इस शानदार कदम के लिये।
Post a Comment