सीमांत ग्राम माणा में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
श्री केदारनाथ/ बदरीनाथ धाम : 25 मई। सर्वौच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उदय उमेश ललित ने आज श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम के दर्शन किये।
आज प्रात: साढ़े आठ बजे न्यायमूर्ति सपरिवार केदारनाथ धाम पहुंचे मंदिर में दर्शन किये जनकल्याण का आशीष मांगा। मंदिर समिति की ओर से श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने न्यायमूर्ति का स्वागत किया इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी एवं मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, लोकेंद्र रिवाड़ी, अरविंद शुक्ला, प्रदीप सेमवाल पारेश्वर त्रिवेदी भी मौजूद रहे।
उसके पश्चात न्यायाधीश उदय उमेश ललित बदरीनाथ चले गये बदरीनाथ मंदिर में पूर्वाह्न में दर्शन किये मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह ने न्याय मूर्ति को भगवान का प्रसाद तुलसी माला भेंट की।
इसके पश्चात न्यायमूर्ति ने सीमांत ग्राम माणा में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का उदघाटन किया। इस अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष / नैनीताल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक न्यायमूर्ति एसके मिश्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला न्यायाधीश नरेन्द्र दत्त, सिविल जज सिमरनजीत कौर सहित ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा आदि मौजूद रहे इस अवसर पर छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया जिले विभागों ने अपने स्टाल भी लगाये।
Post a Comment