डोईवाला :
मुख्य चौक बाजार डोईवाला में देर रात्रि लगभग 2:30 के करीब सुभाष गिफ्ट पैलेस में आग लग गई धुआं उठता देख गश्त पर घूम रही चीता पुलिस ने तुरंत दुकान के मालिक को संपर्क किया और दुकान का शटर खुलवा कर देखा.
शटर खुलवाने पर ज्ञात हुआ कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है जो अभी ज्यादा फैली नहीं थी. पास में उपलब्ध पानी के द्वारा आग बुझाई गई .
मुस्तैदी के साथ डोईवाला पुलिस टीम ने कार्य किया और फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया ,परंतु फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही आग बुझा जा चुकी थी .
दुकान में अधिक नुकसान होने से बच गया है.
Post a Comment