देहरादून आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे कर्नल अजय कोठियाल आज अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं ज्ञात हो कि पिछले 18 मई को उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था इससे पूर्व आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में दीपक वाली को उनके स्थान में प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया था .
कर्नल अजय कोठियाल सेवानिवृत्त शौर्य चक्र ,कीर्ति चक्र एवं अनेक अलंकरण से सुशोभित रहे हैं .
आम आदमी पार्टी में रहते हुए उन्हें सीएम का चेहरा घोषित किया गया था.
विधानसभा चुनाव 2022 उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी एक भी सीट उत्तराखंड में नहीं निकाल पाई .
यही नहीं स्वयं अजय कोठियाल को भी गंगोत्री विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा .
उनके इस्तीफे के बाद ही आम आदमी पार्टी अनेक कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे दिए तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि कर्नल अजय कोठियाल भाजपा में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आज कर्नल अजय कोठियाल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.
Post a Comment