Halloween party ideas 2015

उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भी लगातार बारिश बनी रहेगी ।

पिछले 24 घंटों से उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है जिस कारण चार धाम यात्रा को बीच में रोका गया है ।केदारनाथ की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को जगह-जगह स्थानों पर रोका गया है ।



दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या

1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि  8 मई  से 22 मई शाम तक  281584

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 22 मई  शायं तक 298234

 3-श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 22 मई तक 173138


4-श्री यमुनोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि  3 मई से 22 मई तक  127617

  •22 मई तक  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 579818

•  22 मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 300753

22 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या  880571( आठ लाख अस्सी हजार पांच  सौ एकत्तर)

  चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन के सहयोग से जारी किये जा रहे है।

 श्री हेमकुंड साहिब  लोकपाल तीर्थ पहुंचे  कुल 6670 श्रद्धालु।


जोशीमठ/ ऋषिकेश: 

पवित्र गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ की यात्रा कल 22 मई से शुरू हो गयी है

आज कुल 1710 तीर्थयात्रियों ने मत्धा टेका, तथा कपाट खुलने के दिन 22 मई को 4960 श्रद्धालुओं ने हेमकुंट साहिब में मत्था टेका। इस तरह आज तक 6670 श्रद्धालु श्री हेमकुंट साहिब पहुंच गये है।

बड़ी संख्या  श्रद्धालुजन श्री लोकपाल लक्ष्मण जी के मंदिर के दर्शन हेतु भी पहुंचे हैं।

श्री हेमकुंट गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट गोविंद घाट के प्रबंधक सेवा सिंह ने यह जानकारी दी ।बताया कि प्रबंधन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा  यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है उल्लेखनीय है कि श्री हेमकुंट साहिब दर्शन के पश्चात श्रद्धालुजन श्री बदरीनाथ धाम दर्शन हेतु पहुंच रहे है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.