Halloween party ideas 2015

 भारत निर्वाचन आयोग ने ओडिशा केरल और उत्तराखंड में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है.






 ओडिशा में 6 नंबर सीट ब्रजराजनगर पर ,केरल में 83 सीट Thrikakaaraऔर  उत्तराखंड में 55 चंपावत पर उप चुनाव की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने समय सारणी जारी की है।

 गजट नोटिफिकेशन के लिए 4 मई 2022,

 नामांकन हेतु 11 मई 2022,

 नामांकन की स्क्रूटनी हेतु 12 मई 2022,

 16 मई 2022 और साथ 17 मई 2022  को नाम वापस लिया जा सकता है 

चुनाव की तारीख मतदान की तारीख 31 मई 2022 दिन मंगलवार 

जबकि मतगणना की तारीख 3 जून 2022 

और चुनाव प्रक्रिया 5 जून 2022 से पहले संपन्न कर ली जाएगी ।

ओडिशा, उत्तराखंड में नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई रखी गई है, क्योंकि 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी होगी ।

जबकि केरल में नामांकन वापस की तारीख 16 मई 2022 ही रहेगी।

 निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन उपचुनाव में प्रयोग की जाएंगी।

 मतदान प्रयोग हेतु मतदाता को वोटर आईडी के साथ आना होगा ।

इसके अलावा अन्य प्रमाण पत्र भी अपने साथ पोलिंग स्टेशन पर ला सकता है जिसमें--


 आधार कार्ड 

मनरेगा जॉब कार्ड बैंक या डाकघर की पासबुक फोटो ग्राफ के साथ 

हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड श्रम मंत्रालय द्वारा

 ड्राइविंग लाइसेंस 

पैन कार्ड 

नेशनल पेंशन द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड,

 भारतीय पासपोर्ट ,

पेंशन डॉक्यूमेंट फोटोग्राफ के साथ ,

सर्विस आईडेंटिटी कार्ड फोटो के साथ जो कि केंद्रीय राज्य सरकारों को कंपनी द्वारा प्रदान किया गया हो,

 एमपी एमएलए द्वारा ऑफिशियल आईडेंटिटी कार्ड जारी किया गया हो

 इसके अलावा आधार कार्ड मतदान में प्रयोग किया जा सकता है ।

संबंधित जनपद में तुरंत ही आचार संहिता लागू हो जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.