Halloween party ideas 2015

 09 माह बाद गुमशुदा व्यक्ति के सकुशल मिलने पर परिजनों मैं खुशी की लहर

परिजन बोले उम्मीद पर खरी उतरी नैनीताल पुलिस

                     

Nainital police


विगत दिनांक 19 मई 2021 को श्री महेश पांडे पुत्र श्री परमानंद पांडे निवासी दुर्गापालपुर परमा हल्दुचौड लालकुआं जनपद नैनीताल जो घर से बिना बताए कहीं चले गए थे।

 जिस संबंध में थाना लालकुआं में उनकी पत्नी श्रीमती दीपा पांडे द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2021 को ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री संजय कुमार के दिशा निर्देशन एवं चौकी इंचार्ज हल्दुचौड श्री कृपाल सिंह के नेतृत्व में चौकी हल्दुचौड से पुलिस टीम का गठन कर उक्त गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

 पुलिस टीम द्वारा काफी खोजबीन के पश्चात गुमशुदा उपरोक्त महेश पांडे को दिनांक 26 मई 2022 को लगभग 9 माह बाद दिल्ली से सकुशल बरामद कर गुमशुदा व्यक्ति को उनकी पत्नी दीपा पांडे के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा व्यक्ति के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस सहित नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

*पुलिस टीम में*

1 उप निरीक्षक श्री त्रिभुवन सिंह अधिकारी चौकी हल्दुचौड

2 कॉन्स्टेबल प्रदीप पिलखवाल


                          

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.