Halloween party ideas 2015

 श्री बदरीनाथ यात्रा 2022

श्री बदरीनाथ धाम  गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा।।

 23 अप्रैल दोपहर बाद गाडू घड़ा तेल कलश श्रीनगर हेतु प्रस्थान करेगा।

 8 मई प्रात: खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट।

Shri badrinath dhaam


  श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा 22 अप्रैल शुक्रवार को राजदरबार नरेन्द्र नगर से शुरू होगी। डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी / प्रतिनिधि 21 अप्रैल को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला में पहुंचेगे। 22 अप्रैल प्रात: पंचायत के प्रतिनिधि नरेंद्र नगर राज दरबार पहुंचेगे जहां महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह की उपस्थिति में सुहागिन महिलाएं राजमहल में तिलों का तेल पिरोयेगी।  पवित्र  तिलों के तेल को भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु कपाट खुलने से पूर्व  डिमरी पंचायत द्वारा श्री बदरीनाथ धाम पहुंचाया जायेगा।  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 8 मई  रविवार को  प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर खुल रहे हैं।

इसी क्रम में तेल कलश यात्रा 22 अप्रैल को नरेंद्र नगर राजदरबार से शुरू होगी। 22 अप्रैल शायंकाल को तेल कलश मंदिर समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला में प्रवास करेगा। 23 अप्रैल को प्रात: से दोपहर तक  चेला चेतराम धर्मशाला में श्रद्धालु गाडू घड़ा के दर्शन कर सकेंगे। 23 अप्रैल अपराह्न तेल कलश यात्रा श्रीनगर गढ़वाल प्रस्थान करेगी। 

23 अप्रैल को तेल कलश यात्रा श्री नगर में प्रवास करेगी 24 अप्रैल को  प्रात: दर्शन के पश्चात तेल कलश उमा देवी मंदिर कर्ण प्रयाग प्रस्थान करेगा इसी दिन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर पहुंचेगा। 4 मई तक तेल कलश गाडू घड़ा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर में प्रवास करेगा इस दौरान प्रात: एवं शायंकाल तेल कलश की पूजा अर्चना की जायेगी। 5 मई को गाडू घड़ा तेल कलश श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ प्रस्थान करेगा 6 मई को तेल कलश  जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी रावल जी सहित श्री योग बदरी पांडुकेश्वर तथा 7 मई को पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी के साथ ही  गाडू घड़ा तेल कलश श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगा।

इस अवसर पर  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य एवं डिम्मर उम्मटा पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी,डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के  कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम डिमरी,  सचिव राजेंद्र डिमरी, शुभाष डिमरी  हरीश डिमरी, ज्योतिष डिमरी,अरूण डिमरी,राकेश डिमरी,सरोज डिमरी, दिनेश डिमरी,मोहन डिमरी, शिव प्रकाश डिमरी,सरपंच भोला दत्त डिमरी,प़कज डिमरी,प्रवेश डिमरी,संजय डिमरी, मनीष डिमरी आदि गाडू घड़ा यात्रा के साथ रहेंगे।


************************


श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष  अजेंद्र अजय   तेल कलश यात्रा दर्शन हेतु ऋषिकेश पहुंचेगे।

 देहरादून :  18 अप्रैल। श्री बदरीनाथ गाडू घड़ा तेल कलश  22 अप्रैल शायंकाल राजमहल नरेंद्र नगर से  मंदिर समिति के रेल्वे रोड स्थित चेला चेतराम धर्मशाला पंहुचेगा। 23 अप्रैल  दोपहर तक गाडू घड़ा दर्शनार्थ मंदिर समिति के चेला चेतराम यात्री विश्राम गृह  रहेगा इस दौरान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय  तेल कलश के दर्शन हेतु पहुंचेंगे।

मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी. डी. सिंह भी ऋषिकेश पहुंच कर तेल कलश के दर्शन करेंगे।

मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह ने बताया गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा हेतु   समिति के  ऋषिकेश एवं श्रीनगर विश्राम गृहों में आवासीय व्यवस्था हेतु आदेश किये गये है। इस मौके पर भगवान बदरीविशाल गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का भब्य स्वागत किया जायेगा।


 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.