Halloween party ideas 2015

 

देहरादून:

Raid on illegal mining in diwala  by DM Dehradun




दिनांक 09 अप्रैल 2022,  मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा  राज्य में अवैध खनन एवं खनन के अवैध भंडारण तथा परिवहन पर सभी जिलाधिकारियों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। 

उक्त के अनुपालन में  जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने जनपद में अवैध खनन एवं खनन के अवैध परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में तहसील डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत 8 अप्रैल 2022 की रात्रि में राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाते हुए चार वाहनों को अवैध खनन एवं खनन के अवैध परिवहन करते हुए  पाये जाने पर सीज किया गया, साथ ही करीब धनराशि 180000 का अर्थदंड वसूलने के साथ ही वाहन में ले जाई जा रही खनन सामग्री की कीमत का दोगुना जुर्माना लगाया गया।

छापेमारी के दौरान उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने सहारनपुर ,यूपी से उप खनिज कच्चा माल (रेत) लाते हुए पकड़ा गया।

इसी प्रकार हिमाचल से आ रहे वाहन की जांच तहसील डोईवाला स्थित चांदमारी रोड पर की गई ,जिसमें स्टोन डस्ट भरा पाया गया । उक्त वाहन हेतु जारी रवाना प्रपत्र में मात्रा 30 टन अंकित है जबकि डोईवाला स्थित धर्म कांटा में वजन कराने पर उक्त वाहन में 54.650 टन मात्रा पाई गई। 16.650 टन अधिक पाए जाने के कारण उक्त वाहन को सीज किया गया । इसी प्रकार अन्य वाहन खनन सामग्री निर्धारित रूप के विपरीत परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को सामग्री सहित सीज करते हुए निर्धारित सामग्री का दुगुना अर्थदंड लगाया गया।

उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा, थाना प्रभारी डोईवाला चंद्रशेखर, जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के कार्मिक शामिल रहे।

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद अंतर्गत सभी तहसीलों को अवैध खनन , अवैध भंडारण एवं खनन के अवैध परिवहन के विरुद्ध नियमित छापेमारी  करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जनपद में अवैध खनन, खनन के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर सख्ताई से  कार्यवाही अमल में लाई जाएगी



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.