डोईवाला:
अधिशासी अधिकारी , डोईवाला के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका द्वारा पॉलिथीन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें एक थोक विक्रेता पर ₹5000 जुर्माना वसूला गया। मौके से डिस्पोजल सामग्री और लगभग 02 किग्रा के आसपास प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई.
साथ ही कूड़ा फेंकना और थूकना अधिनियम के तहत चार व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया। जिनसे 1400 ₹ वसूले गए. टीम में सफाई निरीक्षक परमीत चौधरी सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत,, सौरभ जोशी ,शुभम आदि लोग सम्मिलित रहे. कुल पांच चालान तथा ₹6400 जुर्माना वसूला गए।
एक टिप्पणी भेजें