डोईवाला:
विधायक श्री बृज भूषण गैरोला , श्रीमती सुमित्रा मनवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोईवाला एवं नगर के वरिष्ठ नागरिकों एवं व्यापार मंडल डोईवाला के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से प्रस्तावित श्मशान घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
श्री बद्री प्रसाद भट्ट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा अवगत कराया गया कि पालिका के द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत प्रस्तावित स्थल की चाहरदिवारी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसके बाद श्मशान घाट निर्माण की डीपीआर तैयार शमशान के संचालन की कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण में अवर अभियंता आशीष ममगाई, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री रमेश वासन, श्री ईश्वर चंद्र अग्रवाल, श्री रामनिवास, श्री संपूर्णानंद थपलियाल, श्री विक्रम नेगी, पूर्व सभासद श्री गोवर्धन ममगाई, श्री पंकज शर्मा, श्री हरीश कोठारी, श्री मनमोहन नौटियाल आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें