आज प्रदेश सह संयोजक कार्यालय भाजपा रविंद्र बेलवाल एवं अतिथि शिक्षक मंडल की प्रतिनिधि वंदना चमोली द्वारा श्री धन सिंह रावत विद्यालयी शिक्षा ( बेसिक )विद्यालयी शिक्षा (माध्यमिक ) , संस्कृत शिक्षा , उच्च शिक्षा , चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा , सहकारिता मंत्री उत्तराखंड सरकार से उनके देहरादून आवास में भेंटकर अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त ना समझे जाने विषयक ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर शिक्षा मंत्री ने सकारत्मक आश्वासन दिया ।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रविन्द्र बेलवाल , प्रदेश सह संयोजक कार्यालय विभाग भाजपा उत्तराखण्ड , वंदना चमोलीअतिथि शिक्षिका , संजय सुनाल ,गोविंद सिंह दानु आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें