ऋषिकेश :
तीन पानी प्लाई ओवर के नीचे बीते कुछ दिनों से लगातार गुलदार की चहलकदमी से लोगों मे दशहत है । जहां अब जंगली जानवर दिन के उजाले मे सडको पर आराम चहलकदमी करते नजर आ रहा है । वहीं तीन पानी प्लाई ओवर का क्षेत्र राजा जी पार्क की सीमा सटा होने से यहां पर जंगली जानवर अक्सर देखे जाते रहते है । जहां यह रास्ता स्थानीय लोगों के लिये एक गांव से दूसरे गांव तक जाने के खोला रखा है । लेकिन अब यहां गुलदार टहलते हुये दिख रहा है ।ऐसा ही एक वीडियो मे देखा जा सकता है । जहां तीन पानी प्लाई ओवर के नीचे गुलदार की चहलकदमी से वन विभाग की टीम भी लगातार लोगों जागरूक कर रही है ।
एक टिप्पणी भेजें