ऋषिकेश:
राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से वरिष्ठ अभिकर्ता के के सचदेवा को अध्यक्ष चुना गया श्री सचदेवा वर्ष 1996 से 50 वर्षों से भी अधिक समय से डाकघर की सेवा कर रहे श्री गिरधारी लाल ब्रेजा जी के सानिध्य में अभिकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं श्री सचदेवा पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सांस्कृतिक संगठन न्यू स्टार क्लब के संस्थापक /अध्यक्ष , उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व अध्यक्ष, हनुमंतपुरम विकास मंच, गंगानगर के संस्थापक/ अध्यक्ष सहित अन्य कई सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए हैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष के के सचदेवा आजकल सोशल मीडिया में जमकर छा रहे हैं सचदेवा जो कि लंबे समय से सामाजिक संगठनों में जुड़े हुए हैं उनका कहना है मेरे साथी अभिकर्ताओ ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है मैं बिना भेदभाव के विकास कार्य और अभिकर्ता के हितों के लिए कार्य करूंगा और उन्होंने अभिकर्ताओ को एकजुट होने का आह्वान भी किया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सचदेवा ने सभी अभिकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदारी के साथ काम करेंगे उन्होंने कहा कि हमारा सबका कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक निवेशकों का धन राष्ट्रीय बचत योजनाओं में लगाकर प्रदेश व देश की सेवा कर खुशहाली लाएं उन्होंने सभी अभिकर्ताओं का धन्यवाद दिया और शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन कर एक समारोह में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का आह्वान भी किया है .
इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी पूर्व पोस्ट मास्टर कृष्ण कुमार सिंधी, श्रीमती विमल ब्रेजा, श्रीमती पूर्णिमा वर्मा, श्री गिरधारी लाल ब्रेजा सहित अभिकर्ता अजय गुप्ता ,अजय ब्रेजा ,हंसराज मंडोलिया, नंदकिशोर अग्रवाल ,शिवकुमार, राजेंद्र रैना, एच एम लाल ,रविंद्र प्रकाश ,परीक्षित मेहरा, रामकिशोर शर्मा ,रेखा चौहान, सरोज जोशी ,मंजू शर्मा ,पूनम गैरोला, संगीता भट्ट ,पुष्पा शर्मा, शिखा ब्रेजा, सुधा मेहरा , संगीता मल आशा ग्रोवर ,शशि मिश्रा , संगीता गुप्ता ,, रिंकी सिंह ,रमा गौतम, गोल्डी ब्रेजा रेखा गुप्ता संगीता अग्रवाल ,अनीता रैना आदि उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें