शिवपुरी :
इंडियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन शिवपुरी के तत्वावधान में सेना ,नेवी , एअर फोर्स, सीआरपीएफ, आई टीबीपी, एसएएफ, पुलिस भर्ती हेतु निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण का शुभारंभ पोलो ग्राउन्ड शिवपुरी में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के कर कमलो द्वारा हरी झंडी दिखाकर सम्पन हुआ।
इस अवसर पर इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन शिवपुरी के अध्यक्ष सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये कहा कि आज बड़ा ही पावन सुमंगल मय शुभ दिन है। इस नवसम्वतसर के नवप्रभात में नव कार्य हेतु हम सब यहाँ उपस्थित हुए हैं। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ व हार्दिक अभिनन्दन। आज इस प्रभात बेला में जो अपने देश के लिए, अपने कर्तव्य के लिए, अपने भाग्य निर्माण के लिए जाग्रत हो गया तो समझो उसकी सफलता निश्चित है चाहे कितनी भी बाधाएं उनके मार्ग में आए उन्हें रोक नहीं सकती ।
जीवन है संघर्ष दोस्तों
इससे न घबड़ाना।
काँटो भरी डगर हो
फिर भी आगे बढ़ते जाना।
काँटों का भी अन्त दोस्तों
होना निश्चित है।
सागर कितना भी चौड़ा हो
तट आना निश्चित है।।
इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन सन्स्थापक वेटरन जोगिन्दर सिंह सेगर ने देश हित, समाज हित में कार्य करने वाले इस संगठन का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति, राष्ट्र की एकता अखन्डता को बनाऐ रखना, ईमानदारी व पुर्ण पारदर्शिता के साथ सैनिकों के कल्याण के लिए प्रशासन से सहयोग लेना, वीरनारियो व महिलाओं का सम्मान करना, कष्ट में घिरे हुये भूतपूर्व सैनिकों की मदद करना, उनकी चिकित्सा व पेन्शन सम्बन्धी समस्याओं का समाधान करना, खेल व संस्कृति को बढ़ावा देना, युवाओ को राष्ट्र के प्रति निष्ठावान होकर सेना में जाने के लिए प्रेरित करना है। आईये हम इस संगठन में शामिल होकर देश सेवा करे।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने कहा जीवन में हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए ।होशला बुलन्द रखो ।मेहनत से आगे बढ़ो । लक्ष्य को प्राप्त करो।
कोई चलता पद चिन्हो पर
कोई पद चिन्ह बनाता है
वही सूरमा इस जग में
दुनिया में पूजा जाता है।।
कार्यक्रम का संचालन कृष्णा त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर वेटरन नरेन्द्र सिंह यादव उपाध्यक्ष, वेटरन अशोक कुमार शर्मा सचिव, वेटरन अजय कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष, वेटरन ब्रजेश कुमार राठोर कार्डीनेटर, वेटरन विशाल जोशी कार्डीनेटर वेटरन धर्मेन्दृ सिंह राजावत कार्डीनेटर , वेटरन योगेन्द्र शर्मा, वेटरन प्रवीन कुमार गुप्ता, वेटरन भानु कुशवाह वेटरन कैलाश सिंह यादव वेटरन सतेन्दर् शर्मा वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन सुनील कुमार सिंह ,वेटरन केदार सिंह ,वेटरन दिलीप यादव वेटरन मोहन सिंह राजपूत ,वेटरन लक्ष्मी नारायण नायक, वेटरन राम दास आर्य ,वेटरन त्रिलोकी नाथ भट वेटरन मनोज कुमार शर्मा ,आईटीबीपी के सूबेदार मेजर राज नाथ सिंह, एस आई शराफत खान, एस आई राज पाल सिंह हवलदार महेन्द्र यादव, हवलदार पवार बिलास,सिपाही प्रवेश भदोरिया,सिपाही मनीष कुमार, खेल अधिकारी गुन्जाजी,हमारे संगठन के 91साल के स्काउट कमिश्नर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा जी उपस्थित रहे। रहमीन खान को सभी ने जन्मदिन की शुभ कामनाऐ दी। अन्त में अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें