Halloween party ideas 2015

डोईवाला:


 

"15 दिवसीय किरायेदार सत्यापन अभियान में  डोईवाला, देहरादून पुलिस द्वारा 600 किराएदारों का सत्यापन कर 64 उल्लंघन-कर्ताओं का ₹ 6,40,000/- का जुर्माना किया" 






थाना डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक-09/04/2022 से दिनांक-24/04/2022 तक 15 दिवसीय किराएदार व फड़/फेरी सत्यापन अभियान के अंतर्गत  पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के दिशा-निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में निवासरत किरायेदारों का सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाया गया, प्रचलित अभियान में अनियमितता व त्रुटियां पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के अनुक्रम मे  सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी महोदय डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर अलग अलग विभिन्न टीम गठित कर थाना क्षेत्र में थाना क्षेत्रान्तर्गत पूर्व से चिन्हित विभिन्न स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाया गया। 

उक्त अभियान में थाना डोईवाला पुलिस द्वारा लगभग 600 किरायेदारों का सत्यापन किया गया, सत्यापन में पाई गई त्रुटियों के आधार पर 64 उल्लंघनकर्ता का चालान 83 पुलिस अधिनियम मे कर ₹ 6,40,000/- जुर्माना किया गया। उक्त चालान नियमानुसार माननीय न्यायालय को प्रेषित किए जाएंगे। 

            उक्त अभियान श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के आदेश-निर्देशानुसार भविष्य में भी प्रचलित रहेगा।


 कल रात्रि थाना हांजा पर सूचना प्राप्त हुई की लचछीवाला फ्लाईओवर के नीचे एक टाटा एस और स्कूटी सवार की टक्कर हो गई है स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों में से एक घायल कथा एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिसे दून अस्पताल ले जाया गया घायल का उपचार चल रहा है

 नाम पता मृतक

 *संजय पुत्र हरिराम निवासी कौलागढ़ थाना कैंट देहरादून उम्र 33 वर्ष* 

नाम पता घायल

 *राम जी पुत्र शेर सिंह निवासी कौलागढ़ थाना कैंट उम्र 55 वर्ष*

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.