Halloween party ideas 2015

Hanuman janmotsav


चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को श्री हनुमान जन्मोत्सव देश भर में  मनाया जा रहा है . अतुलित बल के स्वामी, विद्या, बुद्धि , ज्ञान , तंत्र-मन्त्र, योग, संसार की समस्त कलाओं के स्वामी  श्रीराम भक्त  हनुमान जी की  कलियुग के एकमात्र ऐसे देव है जिनके स्मरण से मनुष्य  रोगों और दोषों से दूर रहता है.
माता  अंजना और केसरी के पुत्र  बजरंबली  का जन्म चैत्र मॉस की पूर्णिमा को हुआ है और श्रीरामचन्द्र जी का जन्म भी  चैत्र मास  में ही  हुआ है। 
 उनके और हनुमान जी के सखा भाव को समस्त संसार जनता है.   आज के दिन हनुमान जी  के लिए शुद्ध होकर हलवा , पूरी, मिष्ठान (लड्डू) , पुष्प , धूप , दीप  , सिंदूर  ,केसर से उनकी आराधना करनी चाहिए.


हनुमान चालीसा, हनुमान जी की आरती, हनुमाष्टक, बजरंगबाण ,  सुंदरकांड,और राम संकीर्तन के द्वारा हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहिए. 
हनुमान जी के बालस्वरूप को बालाजी के नाम से भी जाना जाता है. सभी प्रकार की बिमारियों, तंत्र मन्त्र को काटने की शक्ति   को धारण करने वाले बालाजी महाराज  कलियुग के सर्वाधिक पूजनीय है. 
 
मेहंदीपुर बालाजी ,सालासर बालाजी राजस्थान में स्थानों पर आज भव्य मेला लगता है .
 
 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.