श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अपने विचार रखते हुए वक्ताओं ने कहा कि अंबेडकर एक राजनीतिज्ञ के साथ ही विधिवेता और समाज सुधारक भी थे। उन्होंने समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। प्राचार्य केएल तलवाड़ के अनुसार अंबेडकर के आर्थिक विचार भी समतामूलक समाज का समर्थन करते हैं। इस मौके पर डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा,डा.संजीव शर्मा,डा.सीमा पुंडीर,डा.नरेश चौहान, डा.सुमेर चंद सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें