डोईवाला:
डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के विजयी होने पर कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला।
डीजे की धुन, ढोल की थाप और गुलाल से सरोबार कार्यकर्ता महिला और पुरुष घंटों तक डोईवाला चौक में नाचते गाते रहे।
मानो दीवाली की घड़ी हो, आतिशबाजी से डोईवाला चौक में रौनक हो गयी। महिला कार्यकर्ताओं का जोश भी देखते ही बन रहा था ।
पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उसके बाद बृज भूषण गैरोला और त्रिवेन्द्र सिंह रावत का भव्य स्वागत किया गया।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत नेब8से डोईवाला की जनता की जीत बताते हुए धन्यवाद दिया। वहीं बृज भूषण गैरोला ने इसे कार्यकर्ताओं और जनता की जीत बताया।
चौक पर जान में फंसी एम्बुलेंस और गाड़ियों को कार्यकर्ताओं ने रास्ता देकर मानवीय फ़र्ज़ भी निभाया।
Post a Comment