Halloween party ideas 2015

डोईवाला:

Diwala police station


थाना डोईवाला पर दिनांक 01/02/2022 को डॉ0 सुनील कुमार वर्मा निवासी A-2 गली न0 4 शास्त्री नगर हरिद्वार रोड देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 01.02.2022 को खुद व खुद की पत्नी किरन वर्मा अमावस्या के अवसर पर मत्था टेकने हेतु नून्नावाला गुरुद्वारा आने तथा लंगर हॉल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद की पत्नी किरन वर्मा उपरोक्त के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिये जाने विषयक लाकर दाखिल किया । दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर अभियोग पँजीकृत किया गया। तथा अभियोग की विवेचना उ0नि0 विनोद कुमार के सपुर्द की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे चोरी गये माल बरामदगी व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतू आवश्यक आदेश निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश निर्देशो के क्रम मे *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* महोदय द्वारा समीक्षा कर आवश्यक मार्ग दर्शन प्रदान करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उपरोक्त अनुक्रम मे *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* के निकट पर्यवेक्षण में थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित  की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र सक्रिय कर थाना क्षेत्र मे मुखबिर को अभियुक्त की तलाश हेतु मामूर किया गया। तथा गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा आदि को चेक किया गया। 

जिसमें घटना को अंजाम देने वाली महिलाएं तथा गाड़ी दिखाई दिए पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों की तलाश तेज की गई तथा मुखविरों को मामूर किया गया मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि जिन लोगों ने नुन्नाटवाला गुरुद्वारा में मंगलसूत्र चोरी किया है वह दोबारा से क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

 मुखबिर सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अभि0गणो को कालू सिद्द मन्दिर के पास थाना डोईवाला मुकदमा उपरोक्त से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी का मंगलसूत्र बरामद हुआ  

 *पूछताछ विवरण* पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि भीड़ भाड़ वाली जगह जैसे गुरुद्वारा, मंदिर आदि में महिलाएं सोने के जेवर पहनकर आती है तो हम दो तीन महिलाएं उसके पीछे लग जाती हैं और मौका देख कर सामान चुरा लेते हैं और अपने साथी को पीछे पकड़ा देते हैं और वह बाहर निकल जाती है हम अपने साथी के साथ गाड़ी बुक करके इसी तरह चलते हैं और उसे भी हिस्सा देते हैं और बाद में हम अपने साथी के साथ वहां से निकल जाते हैं


*गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण* 

01- अभि0 (पुरुष) महेन्द्र सिंह पुत्र कलीराम निवासी पूरबीया कालोनी कल्याण थाना बक्सीवाला जिला पटियाला पंजाब 

(02) म0अभि0 श्रीमती सरजीतो  पत्नी स्व0 श्री जोता निवासी टोडरपुर थाना टोडरपुर जिला पटियाला पंजाब   

(03) म0अभि0 श्रीमति विघा देवी पत्नी स्व0 श्री बलकार सिंह निवासी हीरामहर बहेडी छन्ना थाना नास्बा जिला पटियाला पंजाब 

(04) म0अभि0 श्रीमती जगिन्दर कौर पत्नी स्व0 लाल सिंह  निवासी समुन्दरगढ छन्ना थाना पुआनगढ जिला संगरुर पंजाब 


*बरामदगी विवरण*

 *01- मंगलसूत्र  कीमत लगभग* *₹200000* 

 *02-वाहन संख्या PB13AR-7261 स्विफ्ट*VDI रंग सफेद* 

 *03-एक मोबाईल फोन की पैड रंग कालाLAWA  कम्पनी* 

 *04-एक पर्स जिसके अन्दर एक आधार कार्ड एक एटीम SBI व 2460/- रुपये* 


*पुलिस टीम* 


 *1 उप निरीक्षक मुकेश डिमरी प्रभारी चौकी जौलीग्रांट* 

 *02-उप-नि0 विनोद कुमार* 

 *03-उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत* 

 *04-कानि0 देवेंद्र नेगी* 

 *05-कानि0  रविंद्र टम्टा* 

   *06 कांस्टेबल हंसराज** 

 *07-म0कानि0 रचना रावत* 

 *08-म0का0 गुड्डी राणा*

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.