Halloween party ideas 2015

 देहरादून:




सिटी लिमिटेड ने स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2022 की सेफ सिटी  श्रेणी के अंतर्गत में अवार्ड  जीता है। प्रगति मैदान दिल्ली में आज 25 मार्च  2022  को  ITPO (Indian trade promotion organisation)  द्वारा आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में राज्य मंत्री सुक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय भारत सरकार श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा एवं सयंुक्त सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती अंजू भल्ला द्वारा यह पुरस्कार जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 डाॅ0 आर राजेश कुमार को प्रदान किया गया।

ज्ञातव्य है कि सेफ सिटी श्रेणी में देहरादून स्मार्ट सिटी के दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नामंकन किया गया था, जिसके अन्तर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे अलग-अलग कार्यो का एक प्रपोजल सबमिट किया गया था। जिनमे शहर को सुरक्षित शहर बनाने के लिए दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत देहरादून शहर में लगभग 536 अलग अलग स्थानो पर कैमेरे स्थापित किये गएँ हैं, जिसके माध्यम से अब तक कुल चालान 41567 किये जा चुके है , इससे तेज वाहन  चलाने वालों पर रोक लगाई गयी है, इसके अलावा शहर में 107 स्थानो  पर एमरजेंसी कॉल बॉक्स  (ECB) स्थापित किये गए हैं, 24 स्थानो पब्लिक अनोउंसमेंट सिस्टम(PAS    ) लगाए गए हैं, 50 वैरेबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड(VMD     ) लगाए गए हैं, सिटी एंट्री एग्जिट एवं एंट्री पॉइंट्स  पर 58 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्नाइजेशन  (ANPR    ) कैमरे स्थापित किये गए हैं, उपरोक्त कार्यों के आधार पर देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यह अवार्ड जीता है।  

जिलाधिकारी/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 डा० आर राजेश कुमार ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी को सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे देहरादून स्मार्ट सिटी को एक पृथक पहचान मिल रही है। देहरादून स्मार्ट सिटी ने अपने कार्यों के आधार पर कई पुरस्कार भी अर्जित किए हैं। पुरस्कारों से कार्यों को पहचान मिलने के साथ ही टीम में मनोबल में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि डीआईसीसीसी ( दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ) का पूर्ण उपयोग करके देहरादून सिटी को और भी अधिक सुरक्षित बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

, जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने सहायक महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा देहरादून, त्यूनी, चकराता, विकासनगर, मसूरी एवं ऋषिकेश के शाखा प्रबंधक को वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति पर 31 मार्च 2022 को शासकीय लेन-देन हेतु देर रात्रि तक बैंक खोलने के निर्देश जारी करते हुए, यह भी आदेशित किया है कि  मुख्य कोषाधिकारी देहरादून/उप कोषाधिकारी त्यूनी, चकराता, विकासनगर, मसूरी एवं ऋषिकेश को अपने-अपने क्षेत्रों में संबंधित बैंक के शाखा प्रंबधक को अपने स्तर से बैंक बन्द करने के लिए अवगत करायेंगे


इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा सहित स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 के अधिकारी /कार्मिक उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.