Halloween party ideas 2015

 


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली पहुंचकर अधिकारियों से यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के विद्यार्थियों के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड वासियों को वापस लाने के लिए सरकार निरंतर केंद्र सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। केंद्र व राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय विद्यार्थियों को सकुशल भारत लाने को लेकर प्रतिबद्ध है।.

कल देर रात 22:50 बजे फ्लाइट एआई 1942 से आने वाले उत्तराखंड के चार छात्रों का अपर रेजिडेंट कमिश्नर श्री अजय मिश्रा, श्री मनोज जोशी असिस्टेंट प्रोटोकॉल द्वारा अगवानी की गई।

श्री पी सी नेलवाल, मुख्य पीआरओ भी उपस्थित थे

छात्र:

ईशा रावत- देहरादून-

मोहम्मद अनस- हरिद्वार-

शैली त्रिपाठी- नैनीताल-

तनुश्री पांडेय - पिथौरागढ़-

01 मार्च,2022 को उड़ान 6E 8386 और 6E 9541 पर आने वाले अपर रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, वरिष्ठ एमजीएमटी अधिकारी श्री रंजन मिश्रा, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी श्री मनोज जोशी और श्री दीपक चमोली द्वारा कल ही छह छात्रों को प्राप्त किया गया। इस प्रकार कुल मिलाकर कल 10 छात्रों को यूक्रेन से उत्तराखंड वापस लाया गया।

6 more students reached uttarakhand from ukrain


श्री पी सी नेलवाल, चीफ पीआरओ भी छात्रों की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे

भानु प्रताप सिंह तोमर

जिला- देहरादून

 डीपीआर: कुर्बान अली जिला - हरिद्वार

 मनीष कुमार थापा- हरिद्वार

प्रशांत

जिला - उधम सिंह नगर

 रिया रावत-

पौड़ी गढ़वाल


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.