आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत करेंगे
युद्ध के 12 दिन रूस के खिलाफ नाटो ने भी नाकेबंदी तेज कर दी है और रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए है। फ्रांस के राफेल भी अब युद्ध मे शामिल हो गए है। अमेरिका के 7 हज़ार सैनिक भी जर्मनी पंहुच गए है। इरपीन, कीव खरखीव पर और हमले आज होंगे।उधर चेचन्या रूस के साथ खड़ा हो गया है।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को रोकने के लिए बेलारूस बॉर्डर पर आज तीसरे दौर की बातचीत होगी दो दौर की बातचीत में रूस और यूक्रेन के बीच में कोई सकारात्मक समाधान नहीं निकला है .
यूक्रेन के राष्टपति ने प्रधानमंत्री मोदी से मध्यस्थता की मांग की थी , जिसके मद्देनजर आज पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेन्सकी से बात कर सकतें है।
इसके अलावा इजरायल के प्रधानमंत्री ने भी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी कल राष्ट्रपति पुतिन से बात की.
विराम के लिए वार्ताओं का दौर जारी है अब देखना है कि तीसरे दौर की वार्ता में यूक्रेन और रूस के बीच में क्या फैसला निकल कर आ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल आया है
Post a Comment