फिलिस्तीन में भारत के राजदूत को लेकर एक बुरी खबर आ रहिभाई। भारत के राजदूत मुकुल आर्य जो फिलिस्तीन में तैनात थे। उनका शव राजदूत हेडक्वार्टर में पाया गया है। उनके मौत की वजह अभी तक साफ नही ही पाई है।
फिलिस्तीन विदेश मंत्रालय ने उनके निधब पर संवेदना प्रकट की है , और दुख जताया है। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने भी मुकुल आर्य के निधन पर दुख व्यक्त किया है। विदेश मंत्री इस जयशंकर ने ट्वीट कर उनके आकस्मिक निधन ओर संवेदना एवम परिवारजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।
Post a Comment