डोईवाला टोल टैक्स लच्छीवाला डोईवाला के निकट उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस के इंजन में अचानक गर्मी के कारण आग लग गई जिसको देखकर अफरा-तफरी मच गई सभी सवारियां और ड्राइवर जान बचाकर बस से बाहर भाग्य देहरादून से अमरोहा की ओर जाने वाली प्रदेश रोडवेज की बस का इंजन टोल टैक्स के निकट जाकर अचानक जल उठा।
डोईवाला थाना पुलिस श्री राज विक्रम ने बताया कि आग पर काबू पाया गया और कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई है।
पूरा देश गर्मी की मार झेल रहा है मार्च के महीने में ही होली से पहले इस कदर गर्मी पड़ रही है जैसा कि मई-जून में होती है उत्तराखंड जैसे राज्य में भी दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस जा रहा है गर्मी के कारण पशु पक्षी जानवर मनुष्य बदहाल हैं इसी गर्मी के कारण यह हादसा भी हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें