Halloween party ideas 2015

 देहरादून:


 डोर फ़ाउंडेशन ने जनपद देहरादून में  छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु कैरियर संबंधी कार्यशाला आयोजित की।

रोहित ममगाईं, जो कि छात्रों के लिए  मेंटरशिप दे रहे हैं, उन्होंने छात्रों की वन टू वन कैरियर हेतु  परामर्श दिया। 

वत्सला अग्रवाल जो जो कैरियर कॉउंसलर  हैं, उन्होंने छात्रों को जीवन में बातचीत के महत्व को बताते हुए बच्चों को प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि पिज़्ज़ा पार्टी और कुछ गतिविधियों के द्वारा छात्र संस्था  से एक दोस्त की तरह खुले और अपने वास्तविक जीवन से संबंधित समस्याओं का साझा किया।

डोर फ़ाउंडेशन बारहवीं कक्षा एवं स्नातक छात्र जो मेहनती, मेधावी व आर्थिक रूप से कमज़ोर होते हैं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करता है।

 डोर उन्हें कई तरह के पाठ्यक्रमों  में से काउन्सलिंग के माध्यम से चयन  कर  देहरादून के निजी कॉलेजों में निःशुल्क प्रवेश कराने में मदद करता है।

डोर न केवल निशुल्क शिक्षा प्रदान करता है बल्कि यह -

१.विभिन्न कौशल और व्यक्तित्व विकास ।

२.विषय संबंधी कक्षाएं ।

३.साक्षात्कार के लिए तैयार कराना ।

४. एवं नौकरी के लिए प्लेस्मेंट भी कराता है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.