Halloween party ideas 2015

 

देहरादून:


02 वर्ष कोरोना काल में काटने के बाद पहली बार भक्तों को अपने आराध्य भोलेनाथ के निकट जाने का मौका मिला है। शिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ इसका उदाहरण है।







महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने आराध्य देव भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए राजधानी दून में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। 

जोगीवाला के बद्रीपुर स्थित प्राचीन शिवभक्त मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य पंडित पुरूषोत्तम दत्त डोभाल के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तजन जलाभिषेक के लिए कतारों में लग गये थे।श्रद्धापूर्वक अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए घंटों लाईन में खड़े रहे। 

मंदिर परिसर का संपूर्ण वातावरण  भक्तिभाव से सराबोर रहा। जोगीवाला निवासी प्रो•के•एल•तलवाड़ ने कहा कि शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ ही उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों की सकुशल देश वापसी की भी प्रार्थना की। मंदिर के बाहर बेलपत्र आदि की उपलब्धता थी।

डोईवाला के भी सभी  मंदिरों शक्ति भवन मंदिर, लच्छेश्वर महादेव  मंदिर इत्यादि पर भक्तों का जमावड़ा लगा है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.