ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
जहां आवारा पशु किसानों के लिये पहले ही सिरदर्द बने है । वहीं अब जंगली जानवर किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे है ।खेतों में जंगली जानवरों की घुसपैठ से काश्तकार परेशान हैं।
रोजाना सैकड़ों की संख्या में आ रहे जंगली जानवरों फसलों को चट कर रहे हैं।छिददरवाला क्षेत्र में बडकोट रेज से सटा गांव नवाबवाला मे वन सीमा से सटा होने से जंगली जानवरो से किसान परेशान है । शाम ढलते ही हाथी ,अन्य जगली जानवर खेतों में पहुंच जाते है।
ये जानवर जिस भी खेत में घुस जाते है वहां खड़ी फसल को चट कर देते है। इनको रोकने के लिए लोगों को रात्रि मे पहरा देने पड रहा है । किसान शिव सिंह रावत हरभजन गिल,जयवीर बिष्ट ने बताया कि गेहूं की फसल को जंगली जानवर से बचाना चनौती बन गया है। कुछ समय पूर्व लगी सोलर फेसिंग तार बाड पूर्ण क्षतिग्रस्त होने से अब जंगल से गांव की ओर जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंच रहा है । किसानों ने जंगली जानवरो से वन सीमा सोलर फेसिंग तार बाड करने की माँग की ।
एक टिप्पणी भेजें