Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:



भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला ने भाजपा सरकार खासकर डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किए कार्य गिनवाते हुए जनता से सर्मथन मांगा।

गैरोला ने जौलीग्रांट सहित अन्य स्थानों पर जनसंपर्क और जनसभा के दौरान भाजपा द्वारा डोईवाला में किए कार्यो को गिनवाया। गैरोला ने कहा कि डोईवाला में पूरे प्रदेश से सबसे अधिक पैसा सड़कों पर लगाया गया है। 118 करोड़ की लागत से चकाचक सड़कें डोईवाला में बनीं हैं। रानीपोखरी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है। जिसमें देश-विदेश से विद्यार्थी पढने के लिए आएंगे। हर्रावाला में महिला व कैंसर अस्पताल निर्माण कार्य तेजी पर है। डोईवाला में सीपैट संस्थान बनाया गया है। जबकि एक राष्ट्रीय स्तर का सांइस संस्थान भी डोईवाला में खोला जा रहा है। जिससे डोईवाला क्षेत्र देश व प्रदेश में एक चिकित्सा व एजुकेशन हब के रूप में जाना जाएगा।

पूर्व सीएम व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा घोषणा नहीं दृष्टि पत्र जारी करती है। और उसका विकास कार्यो को लेकर दूरगामी विजन होता है। डोईवाला में मूलभूत सुविधाओं से लेकर शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार के क्षेत्र में ऐसे कार्य किए गए हैं। जिनसे आने वाली कई पीढ़ियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में दूसरे वक्ताओं ने भी विचार रखे। मौके पर जिलाध्यक्ष शमशेर पुण्डीर, संपूर्ण सिंह रावत, दिवान सिंह रावत, राजेश भट्ट,  राकेश डोभाल, विनीत मनवाल, पंकज रावत,संदीप नेगी, प्रदीप नेगी जेठली, हिमांशु राणा, अनुप सोलंकी, राजकुमार  पुण्डीर, जयप्रकाश पाल, ईसम पाल, संजीव सैनी, नगीना रानी,सरिता जोशी, ईश्वर रौथाण,मनीष यादव, महेश पंत, भगीरथ ढौंडियाल, सुशील कपटियाल, महेश शर्मा, विनीत मनवाल आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.