सियाचिन ग्लेशियर पर देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है।
डोईवाला स्थित का काहनरवाला,भानियावाला में रहने वाले शहीद जोगेंद्र सिंह चौहान पुत्र सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
35 वर्षीय शहीद जगेंद्र सिंह चौहान, 325 लाइट ए डी बटालियन मे कार्यरत थे । चार वर्ष पूर्व इनका विवाह हुआ था, इनकी कोई संतान नही है । परिवार में दो छोटे भाई है।
बेटे की शहादत पर परिवार जनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अप्रत्याशित मौसम और बर्फीले सीमाओं के प्रहरी जगेंद्र सिंह चौहान को शत शत नमन एवम विनम्र श्रद्धांजलि।
एक टिप्पणी भेजें