Halloween party ideas 2015

डोईवाला:




 आज डोईवाला विधानसभा के रानीपोखरी भोगपुर रोड और थानों चौक में निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र सिंह नेगी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

वहां की जनता से उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है। आपको बता दें कि जितेंद्र सिंह नेगी   बागी प्रत्याशियों में से एक हैं पूर्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे जितेंद्र नेगी भाजपा के महत्वपूर्ण भद्रकाली कोई वाला के क्षेत्र में उन्हें भरपूर समर्थन प्राप्त है नामांकन वापसी के दिन भी उन्होंने यही कहा कि वह किसी भी दिशा में एक  कदम पीछे नहीं हटेंगे और चुनावी समर के मैदान में डटे रहेंगे।


 जहां डोईवाला सीट पर कांग्रेस भाजपा के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना बन रही थी वहां निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र सिंह नेगी के तेवर देखते ही बनते हैं।

प्रत्याशी जितेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि थानों और भोगपुर की जनता के साथ साथ डोईवाला की जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिलेगा।

इस अवसर पर थानों से अनिल रावत उप प्रधान कोटी मय चक, श्रीमती हंसो देवी ग्राम प्रधान धारकोट, भरत सिंह सोलंकी प्रधान पति धारकोट , श्रीमती संगीता देवी ग्राम प्रधान अपर तलाई, श्री दिनेश प्रधान पति ग्राम अपर तलाई, जितेंद्र सिंह सेंदरी, विक्रम सिंह रावत, लीला नंद तिवारी, योगेश कोठारी,,ममता कोठियाल , इंदु कटेथ, स्वाति नेगी,  धर्मवीर सिंह नेगी, महावीर सिंह नेगी ,उपस्थित रहे जबकि भोगपुर से विकास  दिग्विजय सिंह राहुल रावत अजय नकोटी सहित बिष्ट अमन रावत आदिल प्रमोद सिलस्वाल, शिवम मनवाल शिवांग जोशी, विपिन दत्त अवनीश रावत आकाश तिवारी अंकित रयाल, सूरज तीवारी, योगेश रावत, अनिल सती, दिनेश, रमेश तिवारी, जयेंद्र , नर बहादुर आदि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.