Halloween party ideas 2015

 उत्तरकाशी:

Drug racket in uttarakhand


पी0के0 राय द्वारा उत्तरकाशी पुलिस को एक ओर आम जनता को नशे के प्रति जागरुक करने तथा दूसरी तरफ नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सतर्कता बरतकर लगातार चैकिंग के निर्देश दिये हुये हैं।

मतदान सम्पन्न होते ही उनके द्वारा थाना पुलिस,एसओजी, एडीटीएफ की टीम को पूर्व से चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान सफल बनाते हुये धरासू पुलिस द्वारा कल दिनांक 18.02.2022 की सायं चैकिंग के दौरान नगुण बैरियर से पानीपत हरियाणा निवासी 03 युवकों पवन कुमार, कुनाल सैनी व अनिल वर्मा को मारुति कार SUX (HR 29AF 0810) से 01 किलो 786 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

ये तीनों युवक उत्तरकाशी के ग्रामीण इलाकों से चरस एकत्र कर उसे मुनाफे के लिए हरियाणा ले जा रहे थे।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनके द्वारा टीम को 5000 रु0/ का पारितोषिक दिया गया।*

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1-पवन कुमार सैनी पुत्र श्री जिले सिंह निवासी ग्राम दरियापुर थाना मतलौड़ा पानीपत हरियाणा उम्र-30 वर्ष।
2-कुनाल सैनी पुत्र श्री धर्म सिंह निवासी उपरोक्त उम्र-32 वर्ष।
3-अनिल वर्मा पुत्र श्री हरि सिंह निवासी हरिनगर, सैनी कॉलोनी थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा उम्र-30 वर्ष।

*बरामद माल-* 1.786 किग्रा0 अवैध चरस ( कीमत करीब 1,80,000 रु0)

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.