नकरौंदा सीवरेज प्लांट हटाने लेकर की कांग्रेस प्रत्याशी से
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही संकल्प और दृढ़ निश्चय के साथ डोईवाला कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने नकरौंदा में चुनावी जनसंपर्क अभियान को तेज किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार की विफलताओं को लेकर रोष व्यक्त किया.
बुधवार को नकरौंदा क्षेत्र में आयोजित चुनावी अभियान कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को वर्तमान की भाजपा सरकार के कार्यों के विकास और विफलताओं को लोगों तक पहुंचाना होगा.
उन्होंने कहा कि मैं विधायक बनूंगा तो नकरौंदा सीवरेज प्लांट को कभी नहीं बनने दूंगा. चुनावी जनसभा में पूर्व प्रधान नकरौंदा बुद्ध देव सेमवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने कागजों के विकास और विफलताओं को वोट में तब्दील करेंगे.
पूर्व प्रधान रेखा बहुगुणा ने कहा कि नकरौंदा में नशे की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. उस से निजात दिलाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर काम करना होगा.
इस मौके पर नकरौंदा के जिला उपाध्यक्ष परवादून धनवीर सिंह राणा, नथनपुर ब्लॉक अध्यक्ष सागर बिष्ट, जिला महामंत्री आशीष खत्री, लखबीर सिंह, पूर्व प्रधान रेखा बहुगुणा, नथनपुर आईटी सेल अध्यक्ष रजत बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें