डोईवाला:
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी बरसात के दौरान भी जगह-जगह जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान जारी रखा ।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि पिछले 7 महीनों में लगभग हर घर तक पहुंच पाने में आम आदमी पार्टी पूरी तरीके से कामयाब रही है ऐसे में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती साफ तौर पर नजर आ रही हैं ।
जहां एक ओर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य 'केतन' ने हर घर तक अपनी छाप छोड़ दी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी को जनता अभी ठीक से जानती भी नहीं है ऊपर से भाजपा- कांग्रेस के पास आम आदमी पार्टी के मुकाबले समर्थित कार्यकर्ताओं की भी कमी साफ तौर पर देखने को मिलती है ।
उनका मानना है कि यही वजह है कि डोईवाला विधानसभा में आम आदमी पार्टी लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं ।
शुक्रवार को भी भारी बरसात के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जनसंपर्क करते नजर आए साथ ही दिल्ली से तमाम मंत्री और विधायक भी डोईवाला विधानसभा में घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार करने में जुट गए हैं ।
आम आदमी पार्टी की एंट्री से इस बार डोईवाला का चुनाव बहुत ही रोचक बनता जा रहा है
Post a Comment