Halloween party ideas 2015




डोईवाला:


भाजपा प्रत्याशी श्री बृजमोहन गैरोला  को विजय बनाने के संकल्प के साथ डोईवाला नगर मंडल व माजरी ग्रांट मंडल के बूथ अध्यक्षों व शक्ति केंद्रों के अध्यक्षों की बूथ लेवल तक के सभी कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चुनावी रणनीति बनाये जाने को लेकर चर्चा की गई ।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने कहा कि डोईवाला विधानसभा में अपने कार्यकाल में भाजपा सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के द्वारा किए गए विकास कार्य को लेकर बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में जाना है व प्रत्येक बूथ पर हमें जीत कर आना है। 


विधायक प्रत्याशी श्री बृज भूषण गैरोला  ने कहा कि हम भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और जनता द्वारा जो अपार स्नेह हमें मिल रहा है उसे देखकर लगता है कि 2022 में 60 पार का जो नारा भाजपा नेतृत्व द्वारा दिया गया है उसमें हम सफल होंगे। 

 जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर  ने पार्टी की रीति नीतियों को बताते हुए बूथ जीता तो चुनाव जीता का मंत्र दिया । 

कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता विधानसभा चुनाव संयोजक दीवान सिंह रावत पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव सैनी जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल महामंत्री मनवर नेगी पंकज शर्मा माजरी ग्रांट मंडल के मंडल अध्यक्ष राजकुमार महामंत्री ललित पंत उत्तम रौथान ईश्वर रौथान विक्रम नेगी चंद्रभान पाल पुरुषोत्तम डोभाल नरेंद्र नेगी बख्तावर सिंह नगीना रानी ममता निहाल कुसुम सिद्धू शैलेंद्र कौर सुषमा चौधरी पूनम चौधरी नितिन बड़थ्वाल सुरेश सैनी मनीष यादव रामकिशन हिमांशु राणा संदीप नेगी राकेश डोभाल मोहन चौहान सत्येंद्र चौधरी चंदन जायसवाल पंकज बहुगुणा दिनेश सजवान उमानंद बहुगुणा मनीष नैथानी परमिंदर सिंह भगवान सिंह पोखरियाल सुमन लता वर्षा वर्मा आरती लखेरा आशा सेमवाल स्वीटी पवार प्रताप सिंह ललित जायसवाल गुरजीत सिंह लाडी,दीपक कुमाई,मनीष यादव आशीष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.