Halloween party ideas 2015

 धनौल्टी:

देवेंद्र बेलवाल 

Saint in kedar dhaam for tapasya in 4 feet snow


विश्व का प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शीत कालीन मे भारी बर्फवारी के चलते बंद हैं, लेकिन आज भी हिमालय में स्थित बाबा केदारनाथ के धाम में सिद्ध तपस्वी महात्मा अपनी तपस्या में आस्था के साथ लीन रहते हैं। इन्ही में एक बाबा बर्फानी के नाम से विख्यात स्वामी ललित रामदास जी महाराज आज भी धाम में रहकर 4 से 5 फीट बर्फ में भी तपस्या में लीन दिखाई देते हैं। इसी प्रकार अन्य बर्फ में महात्मा गरुड़ चट्टी में भी निवास करते हैं।

केदारनाथ धाम में मन्दिर परिसर में लगभग 4 से 5 फीट बर्फ पड़ी है, अन्य स्थानों पर 6 से 7 फीट बर्फ है।

गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग में 14 से 15 ग्लेशियर होने की आशंका पर हर वक्त खतरा बना रहता है।

इस साल सभी धामों में भारी बर्फवारी हुई है जिसका असर पुनः निर्माण के कार्यों पर साफ देखा दे रहा । जिसके चलते बर्फवारी होने सभी प्रकार के द्वितीय चरण के पुनः निर्माण के कार्य बंद पडे हैं। परन्तु आस्था व विश्वास के साथ सिद्ध महात्मा सहित अन्य म महात्मा तपस्या में लीन है

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.