Halloween party ideas 2015

 



टीम "बीएचईएल-ईएमबी-वीएमआइसी 5 बी" से अध्यक्ष श्री दीपक भारद्वाज एवं सचिवा श्रीमती पूनम  बाजपेयी द्वारा आज विद्या मंदिर सेक्टर 5 बी के प्राँगण में हरिद्वार प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्राप्त हो रहे सहयोग से प्रधानाचार्य श्री सुनील त्यागी  के दिशानिर्देशों के अनुसार 15 से 17 वर्ष तक के सभी छात्र-छात्राओं का दूसरी डोज़ का शतप्रतिशत कॉवेक्सीन टीकाकरण करवाया गया।

 जिसमें लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने टीका लगवाया। इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई ड्यूटी के आधार पर सम्बद्ध किए गए लगभग 75  शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी कोविशिल्ड की बूस्टर डोज़ लगवाई गई। 

अध्यक्ष श्री दीपक भारद्वाज ने बताया कि कोरोना काल से लेकर अब तक लगभग 2 साल से जारी हमारे गैर राजनीतिक समूह की सेवा निरंतर जारी है जिसमें लॉकडाउन में भोजन, औषधियों, ऑक्सीजन और टीकाकरण का कार्य प्रमुखता से किया गया। सचिवा श्रीमती पूनम बाजपेयी ने जानकारी दी कि स्कूलों के पूर्णतः खुलने के साथ ही एहतियात बरतने की ज़्यादा ज़रूरत है।

 विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील त्यागी ने टीम का उत्साहवर्धन किया और शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए बधाई दी। शिक्षिकाओं में श्रीमती रेणु श्रीवास्तव, डॉ मीनू अदलखा और श्रीमती नीना गुप्ता ने पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा नई पीढ़ी के विद्यार्थियों के टीकाकरण को संस्कृति व संस्कारों का प्रेरणादायक बताया। आज के इस टीकाकरण अभियान में बारिश का मौसम होने के बावजूद भी कई सेवानिवृत्त व सेवारत शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। डॉ नरेश मोहन एवं ज्योतिषाचार्य पं डॉ आनंद बल्लभ जोशी ने इसे समाज के प्रति एक जिम्मेदारी बताया जो मानव कल्याण के निहित एक परोपकार है।

श्री के पी सिंह, श्री एन के पुंडीर, डॉ पी के शर्मा, श्री पी के डोभाल, श्रीमती माधुरी मिश्रा द्वारा पूर्व छात्र-छात्राओं की पहल की सराहना की। डॉ शशि भूषण पांडेय, श्री संदीप गोयल, श्री प्रवीण झा, श्री अशोक गौतम, श्री जॉर्ज, श्रीमती भागीरथी पन्त, श्रीमती ममता रानी, श्रीमती बीना गुप्ता, श्रीमती मधु मित्तल, श्रीमती शशि बंसल, श्रीमती सुनीता रमन, श्रीमती रुपिंदर कौर, श्रीमती कुशल शर्मा ने कोरोना काल मे किए जाने वाले सेवा कार्यों को साहसिक पहल का दर्ज़ा देते हुए इसे पुनीत कार्य बताया। टीम "बीएचईएल-ईएमबी-वीएमआइसी 5बी" से आज के वृहद अभियान में श्री दीपक भारद्वाज, श्रीमती पूनम बाजपेयी, श्री अनिल रावत, श्री अखिल रंजन, सुश्री रेणू बिस्ट, श्री संजीव शर्मा, श्री सुमन रावत, श्री संदीप खन्ना, श्री संदीप धीमान, श्री मनोज ओली, श्रीमती जिनेश रोहिला, श्री नवीन गोयल, श्री अभ्युदय पाण्डेय, श्रीमती ऋषिता डोभाल रतूड़ी, श्रीमती मीनाक्षी सक्सेना, श्रीमती शीतल शर्मा, श्रीमती मंशा मिश्रा, श्रीमती शिवानी दत्ता, श्री प्रतीक पाराशर, श्रीमती दीपाली गोयल, श्रीमती शिवानी गौड़, श्रीमती चेतना सिंह, श्री धनीराम, श्री अमित सक्सेना, श्रीमती सरिता शर्मा आदि उपस्थित रहे और टीकाकरण में सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.