Halloween party ideas 2015

 भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने सपरिवार गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया। नामांकन बृहस्पतिवार को दाखिल करेंगे।



आज विधायक आदेश चौहान, प्रत्याशी भाजपा,विधानसभा रानीपुर 26 ने अपने नामांकन भरने से पूर्व सपरिवार बहादराबाद स्थित अपने ग्राम देवता  शिव मंदिर,ज्वालापुर पांडेवाला पर रघुनाथ मंदिर व हरकीपैडी पर गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया। वही आज किन्ही अपरिहार्य कारणों से नामांकल पत्र दाखिल नही किया गया है जो अब दिन बृहस्पतिवार 27/01/2022 को दाखिल करेंगे।

इस अवसर पर प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा कि हरिद्वार की पहचान विश्व मे गंगा से है।  वर्षभर लगने वाले धार्मिक मेलों से यहां की प्रामाणिकता,आस्था व श्रद्धा भक्तों में अटूट समाहित है।

 यहां के पुरोहितों के धर्म कर्म व वंशावलि रखरखाव यहां की पहचान है। यहाँ आशीर्वाद लेने हर कोई पहुंचता है जिसकी जैसी श्रद्धा होती है उसको वैसा ही फल गंगा जी देती आयी है।

 लेकिन इसी आस्था पर चोट करते हुई कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए इस धारा पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसे गंगा न मानकर बहता हुआ नाला घोषित कर दिया था। उनके उस पाप को हमारी सरकार ने धोया। उस गलत अध्यादेश को समाप्त किया। आज जनता कांग्रेस को वोट न देने का मन बना चुकी है। कभी ये लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हैं तो कभी गंगा को गंगा न मानकर धर्मावलंबियों की आस्था पर चोट करते हैं।

उन्होंने कहा कि गंगा जी व पुरोहितों के आशीर्वाद से पार्टी ने मुझे तीसरी बार टिकट दिया है इन्ही के आशीर्वाद से पुनः जीत भी निश्चित है। कांग्रेस तो अभी तक क्षेत्र में कही दिखाई तक भी नही दे रही है। जनता का मन हमारे साथ है। हम जनता की आस्था का पूरा ख्याल रखते हैं,जनता का पूरा आशीर्वाद हमारे साथ है।

इस अवसर पर गंगा सभा स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम,सचिव अमित शास्त्री,विनय श्रोत्रिय,शिवम श्रोत्रिय आदि तीर्थ पुरोहितों ने गंगाजली व अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद दिया।

भाजपा से राज्य मंत्री किसान आयोग राकेश राजपूत,प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान, पार्षद प्रतिनिधि शशिकांत वशिष्ठ,पार्षद प्रतिनिधि आंनद सिंह नेगी,पार्षद प्रतिनिधि,अंकुर मेहता,पार्षद प्रमोद सैनी,पार्षद विकास,पार्षद मनोज प्रालिया,पार्षद विपिन शर्मा,पार्षद , आलोक चौहान,नागेंद्र राणा,वरुण वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.