Halloween party ideas 2015

  

डोईवाला:

कांग्रेस की दूसरी सूची में में उत्तराखंड की हॉट सीट डोईवाला और तीर्थ नगरी ऋषिकेश समेत कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत के नाम की भी घोषणा हो गयी है।

Mohit uniyal candidate of congress from Doiwala assembly seat -2022


डोईवाला  से हीरा सिंह बिष्ट के जाने के बाद कांग्रेस में हलचल मची हुई थी। कभी हरक सिंह रावत और कभी स्थानोय नेता की मांग को लेकर  कार्यकर्ता पशोपेश में थे। यही नही भाजपा के विरुद्ध एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो स्थानीय लोगों में लोकप्रिय हो।

आख़िरकार मोहित उनियाल के रूप में युवा , मृदुभाषी, किसान  नेता कांग्रेस को मिल गया है, जो डोईवाला सीट के लिये फिट  माना जा रहा है। वर्तमान में मोहित उनियाल कांग्रेस में राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश संयोजक हैं ।

19 वर्ष के लंबे राजनीतिक कैरियर में मोहित उनियाल ने 2004 से 2008 तक  एनएसयूआई के विभिन्न निर्वाचित पदों पर कार्य किया।  2008 से 2010  निर्वाचित राष्ट्रीय प्रतिनिधि एनएसयूआई,  2009 से 2013  राष्ट्रीय सचिव एनएसयूआई, 2013 से 2014 राष्ट्रीय महासचिव एनएसयूआई, 2014 से 2016 निर्वाचित बूथ अध्यक्ष  युवा कांग्रेस,  दिल्ली प्रदेश एनएसयूआई प्रभारी रहते हुए 2011 में अध्यक्ष एवं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के चारों पदों पर 2012 में उन्होंने जीत हासिल की ।इसके अतिरिक्त एनएसयूआई में अनेक राज्यों के प्रभारी रहे हैं, जिनमें गुजरात अंडमान निकोबार छत्तीसगढ़ दिल्ली महाराष्ट्र जम्मू-कशर हरियाणा उत्तर प्रदेश राजस्थानऔर जम्मू-कश्मीर है ।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं और राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के तौर  पर कार्य किया हैं। एनएसयूआई के राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रभारी भी रहे हैं। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहते हुए उन्होंने गुजरात राज्य का प्रभार भी संभाला है।

अपने पद पर रहते हुए अनेक राज्यों  में उन्होंने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को पूरा किया है। साथ ही स्थानीय जनता में  काफी लोकप्रिय है। आम आदमी पार्टी को टक्कर देने के लिये तुरुप का पत्ता साबित हो सकते है। बस भाजपा के प्रत्याशी  के नाम की घोषणा होने पर तस्वीर और साफ हो पाएगी कि डोईवाला सीट का के मुक़्क़द्दर का सिकंदर कौन होगा ?


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.