Halloween party ideas 2015

 


corona, covid19

आज टीकाकरण के सत्र 1229 हुए, 41284 लोगों का आज टीकाकरण हुआ। 

8358186 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 6756707 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है।

106793 लोगों को दी गयी प्रीकॉशन डोज़।





उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 4482 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 377731 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 20620 है। आज 1865 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 341797 है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक की दर 90.49% हो गयी है। 28716 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 8529478 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 

अभी तक 7450 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज 06 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। इसमें चार की मृत्यु देहरादून के अस्पतालों की है जबकि एक मृत्यु हरिद्वार के अस्पताल में हुई है।



जानकारी के अनुसार मुख्यालय में 15 से अधिक अलग-अलग सेक्शन में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं, सबसे अधिक क्राइम सेक्शन में 6 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के चलते इस सेक्शन का कामकाज प्रभावित नजर आ रहा है।

हालांकि वैकल्पिक रूप में व्यवस्था बनाकर क्राइम सेक्शन को सुचारू किया जा रहा, फायर सेक्शन में भी कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे में पुलिस मुख्यालय की अलग-अलग इकाइयों में तैनात 15 से अधिक कर्मचारियों के पॉजिटिव आने की खबर से चिंता बढ़ रही है,वहीं दूसरी तरफ अभी कई और लोग मुख्यालय में भी कोविड के लक्षण से प्रभावित बताए जा रहे हैं, हालांकि अभी ऐसे लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग की रिपोर्ट आनी बाकी है. 24,352 पुलिसकर्मियों को कोरोना की डबल डोज पहले ही लगाई जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.