Halloween party ideas 2015

 

Snowfall in tehri garhwaal




 मौसम विभाग की चेतावनी के बाद टिहरी जिले के ऊपरी पहाड़ों में जबरदस्त हिमपात के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है ।

टिहरी जिले में सबसे अधिक बर्फबारी सीमांत गांव गंगी,पिंस्वाड,मेड,मारवाड़ी,चिरबिटिया और प्रतापनगर के ऊपरी हिस्से में हुई है। 

भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर लोगों का जीवन यापन करना चुनोती पूर्ण हो चुका है।

टिहरी जिले के घनसाली के भारत तिब्बत सीमा से सटे गंगी गांव के लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है सीमांत गांव का जिलामुख्यालय सहित मुख्य बाजारों से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है ।

गाँव के लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं गांव की पेयजल लाइन पूरी तरह से जम चुकी है ग्रामीण बर्फ को पिघला कर पेयजल की व्यवास्था करने को मजबूर हैं टिहरी जिले के ऊपरी हिस्से में अभी भी बर्फबारी जारी हैं लगातार हो रही बर्फबारी लोगों की मुश्किलें और बढ़ा सकती है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.