Halloween party ideas 2015

 

Harak singh rawat joined congress


बीजेपी से निकाले गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। दिल्ली में वे कांग्रेस में शामिल हो गए है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि कांग्रेस लैंसडाउन विधानसभा से हरक सिंह रावत की पुत्रवूध अनुकृति गुसाईं रावत को टिकट दे रही है। अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन से टिकट दिलाने के लिए हरक सिंह रावत ने बीजेपी को बागवती तेवर दिखाए थे और बीजेपी ने उससे पहले ही हरक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

 पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कॉंग्रेस में शामिल होने पर भाजपा ने हरीश रावत और कॉंग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आज पूरी तरह साबित हो गया है, हरीश रावत और कॉंग्रेस पर लगे भ्रष्टाचार और राज्य विरोधी आरोप बिलकुल सही हैं |


 पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की तरफ से जारी किए आधिकारिक बयान में कहा गया कि कल तक सार्वजनिक और मीडिया मंचों पर उनकी ही पोल खोलने वाले हरक को पार्टी में शामिल करने का तो यही अर्थ है कि उन्हे वह सभी आरोप स्वीकार है | उन्होने कहा कि कल तक हरीश रावत उनको लोकतन्त्र का हत्यारा बताते हुए पानी पी-पी कर अनेकों अलंकारों से सुशोभित कर रहे थे | आज उनको और कॉंग्रेस को वही उज्याडु बैल स्वीकार है | उन्हे जनता के सामने अपने इस हृदय परिवर्तन के कारणों को स्पष्ट करना चाहिए अन्यथा जनता से गलतबयानी के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए | इस सारे प्रकरण के बाद भाजपा को भरोसा है कि जनता में भी उनकी पोल खुल गयी है और अब अब न केवल हरीश रावत और बल्कि किसी भी कॉंग्रेस नेता की बातों पर भरोसा नहीं करने वाली है | इसलिए उनका सकारात्मक वोट प्रदेश में भाजपा की पुनः सरकार बनाने के पक्ष में पड़ने वाला है |



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.